राहुल गांधी ने ओडिशा में हुए हादसे पर भी बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.


राहुल गांधी जी ने कहा, “नरेंद्र मोदी जी भी भारतीय कार को चलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो सिर्फ़ रियरव्यू मिरर में देखते हैं और फिर वो समझ नहीं पाते हैं कि इस कार के साथ हादसे क्यों हो रहे हैं.''

''ये आगे क्यों नहीं बढ़ रही है. BJP और RSS का भी विचार यही है। आप उनके मंत्रियों को सुनिये, उनके प्रधानमंत्री को सुनिये, वो सिर्फ़ इतिहास की बात करते हैं, कभी भविष्य की बात नहीं करते और इतिहास के लिए वो किसी और को ज़िम्मेदार ठहराते हैं.”


राहुल गांधी ने 1956 में रेल हादसे के बाद लाल तत्कालीन रेल मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के इस्तीफ़े का ज़िक्र करते हुए भाजपा पर निशाना भी साधा.

उन्होंने कहा, “मुझे याद है कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तब एक रेल हादसा हुआ था, तब कांग्रेस ने ये नहीं कहा था कि ब्रितानी सरकार की ग़लती है. मुझे याद है कि कांग्रेस के मंत्री ने कहा था कि इस रेल हादसे में मेरी ग़लती है और मैं इस्तीफ़ा दे रहा हूं.”

और नया पुराने